खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित श्रीराम मंदिर में शनिवार को खेड़ापति बालाजी सामोद के महंत श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री प्रेमदास जी महाराज, सत्ताईसा मंडल के अध्यक्ष व ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित तुलसीदास आश्रम के महंत श्री श्री 108 मानदास जी महाराज, नागाजी मंदिर कोटपूतली के महंत श्री श्री 108 श्री मक्खनदास जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारम्भ किया गया। भागवत कथा का प्रवचन श्री अवध बिहारी कुंज, अयोध्या धाम के महंत श्री श्री 1008 श्री गणेशदास शास्त्री जी महाराज द्वारा किया जायेगा।
मंदिर महंत रामबच्चनदास जी महाराज ने बताया कि 24 से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक भागवत कथा का प्रवचन किया जायेगा। वहीं शुक्रवार 29 जुलाई को पाटोत्सव एवं 31 जुलाई को संत सम्मेलन व विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। भागवत कथा को लेकर महिलाओं द्वारा कस्बे के विभिन्न मार्गो से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्री गुरूदास जी महाराज व नागाजी मंदिर के श्री सीताराम दास जी महाराज समेत बड़ी संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद