नीमराना (केडीसी) क्षेत्र के काठूवास गाँव के निवासी उमेश नागर पुत्र झगड़ू राम को नई दिल्ली हिंदी भवन में अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान द्वारा हिंदी साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के प्राध्यापक पी.सी.टण्डन तथा प्रसिद्ध गजलकार देवेंद्र मांझी की अध्यक्षता में उन्हें सम्मानित किया गया।
बता दे कि पूर्व में भी उमेश को भारत का साहित्य रत्न, काव्य रत्न सहित दर्जन भर से अधिक सम्मान प्राप्त हो चुके है। कम उम्र में ही उमेश ने अपने माता पिता तथा अपने गाँव का नाम रोशन किया है। बचपन से ही लेखन में रुचि रखने वाले उमेश नागर ने लेखन कार्य में दूर दूर तक पहचान बना रखी है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद