कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित ढ़ाणी हनुमान जी की कोठी में मंगलवार को जलदाय विभाग से सेवानिवृत्ति पर वरिष्ठ अधिकारी रामजीलाल यादव द्वारा अपने पिता समाजसेवी स्व. बंशीधर यादव की पुण्य स्मृति में लगाई गई श्री श्याम बाबा की मूर्ति का अनावरण बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा फिता काटकर किया गया। इस मौके पर भामाशाह परिवार द्वारा भगवान शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी राज्यमंत्री ने भाग लिया।
साथ ही अनावरण पट्टीका का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री यादव ने कहा कि समाज में रहने वाली सभी जाति, वर्गो में आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द व सद्भावना बेहद आवश्यक है। क्योंकि इससे मानव जीवन में सुख-शांति सम्भव है। ऐसा समाज ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्षो के कार्यकाल में कोटपूतली के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, पूर्व पंसस सरोज देवी, पंसस चम्पा देवी मीणा, सरपंच पूरणमल खटीक, उपसरपंच दिलीप सिंह, युवा नेता विक्रम सिंह लीडर, पूर्व उपप्रधान रामकिशोर सैनी, लादुराम, सत्यवीर ठेकेदार, धर्मवीर यादव, जितेन्द्र, लोकेन्द्र, अनिल, अमित, सुभाष समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।