कोटपूतली (बिल्लूराम सॆनी) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा समिति जयपुर के तत्वाधान में ग्राम लाडाकाबास , बागावास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एडवोकेट मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य आयोजित किया गया ।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडा का बास बागावास में शिविर का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव ने की।पैनल अधिवक्ता मनोज चौधरी ने विद्यार्थियों , ग्राम वासियों एवं स्कूल स्टाफ को लीगल सर्विसेज के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया । एडवोकेट चौधरी ने बाल विवाह, सोशल मीडिया और सुरक्षा, बंदियों के अधिकार, शिक्षा की अनिवार्यता एवं अधिकार, लिंग भेदभाव , घटता शिशु लिंगानुपात आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान देते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बाल विवाह को एक अभिशाप बताते हुए कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है जिससे कि बच्चे जीवन जीने विकास सहभागिता सुरक्षा आदि से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा इससे बच्चों के मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा ने विधिक संबंधी जानकारी प्रदान की । जिला विधिक सेवा के पुरुषोत्तम शर्मा, सरपंच मदन यादव, प्रधानाचार्य प्रभाती लाल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर प्रह्लाद सहाय यादव ,महेश यादव ,ओम प्रकाश यादव ,कैलाश जाट ,ओमप्रकाश रैगर समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ तथा ग्रामवासी मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।