कोटपुतली (बिल्लूराम सैनी) बुधवार को सैनी सभा भवन 2 में सैनी विकास संस्था के अंतर्गत संरक्षक पूरणमल भगत की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए हजारीलाल सैनी सरुन्ड वाले को संरक्षक बनाया गया।
वहीं आगामी 10 मई को किए जाने वाले सामूहिक विवाह पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संरक्षण शंकर लाल सैनी, पप्पू राम बायलान, उपाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी, रामअवतार मिस्त्री, प्रचार मंत्री नेतराम सैनी,इंद्राज हलवाई दौलतराम मुनिम, दिलावरसैनी, राधेश्याम सैनी, प्रमोद सैनी, ललित महात्मा, मुकेश सैनी, मोनू, दीपक, महावीर सैनी,जयप्रकाश, श्रीराम सैनी,गोकुल सैनी, लीलाराम, कालूराम सैनी, भोलाराम,रामनिवास,आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद