कोटपूतली सैनी समाज संस्था (रजि)द्वारा संचालित द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नारायणा मैरिज गार्डन डाबला रोड कोटपुतली में किया गया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित श्री श्री 1008 डॉ बालेश्वर दास महाराज व श्री श्री 1008 महंत सीतारामजी महाराज द्वारा किया गया तथा विधि विधान जोड़ों का विवाह किया और वर-वधू को विवाह संपन्न पर आशीर्वाद दिया गया तथा अध्यक्षता सैनी सभा संस्था अध्यक्ष राकेश सैनी व विवाह समिति अध्यक्ष रामकुमार सैनी ने किया तथा विवाह समिति कार्यकारिणी द्वारा व सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा बाहर से व आसपास में क्षेत्रों से आए समाज बंधु वनों का माला साफा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया
जिसमें पप्पू भाई प्रधान व टीम अलवर, गुड्डू सैनी सैनी माली विकास संस्थान प्रदेश अध्यक्ष शाहपुरा,जब्बू राम सैनी चेयरमैन तिजारा भगवानदास सैनी अध्यक्ष सैनी सभा नारनौल टीम,नरेंद्र बबेरवाल प्रतिनिधि विराटनगर,पोखर मल सैनी,प्रेम सैनी, सैनी सभा संस्था अध्यक्षों थानागाजी नारायणपुर बानसूर नांगल चौधरी आदि क्षेत्रों से समाज बंधु गण उपस्थित रहे विवाह समिति उपाध्यक्ष महेश कुमार सैनी,बाबूलाल सैनी ख्यालीराम सैनी, पवन सैनी एडवोकेट ,पवन सैनी सब्जी मंडी,कोषाध्यक्ष पहला सैनी सह सचिव बिट्टू सैनी,
मंडी अध्यक्ष रमेश भगतजी.श्रीराम टमाटर वाला, सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहतास सैनी,सचिव एडवोकेट योगेश सैनी,कोषाध्यक्ष राम सिंह सैनी,संरक्षक ओम प्रकाश सैनी,मीडिया प्रभारी महात्मा फुले ब्रिगेड जिलाध्यक्ष बिल्लूराम सैनी,प्रकाश तोदवाल,महावीर सांखला, राधेश्याम सैनी, विरदी चंद सैनी पूर्व अध्यक्ष, प्रकाश सैनी सैनी पूर्व चेयरमैन,फूलचंद सैनी पूर्व अध्यक्ष,उमराव प्रसाद सैनी,धनसीराम सैनी,महात्मा फुले बिग्रेड कोटपूतली समस्त टीम,कन्हैया लाल सैनी ललित सैनी रामअवतार पानवाला राजेंद्र सैनी पूर्व पार्षद, सुनीता सैनी पूर्व पार्षद महिला मंडल उपाध्यक्ष ,
एडवोकेट सिंबू दयाल सैनी,कमल सैनी एलबीएस अध्यक्ष,प्रमोद गुरुजी,सभापति प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद सैनी,पार्षद राकेश सैनी, छितरमल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष,सुभाष सैनी राजकुमार सैनी अध्यापक कृष्ण पार्षद, सत्यनारायण सैनी,मनोज सैनी,रामेश्वर सैनी, सब्जी मंडी पहलाद सैनी, हजारी लाल सैनी,जगदीश खेमजी रणजीत सैनी,नाथू अमीन,संजय बागड़ी सुनील सैनी,विकी माली, विकास सैनी,
श्याम सुंदर सैनी,कैलाश सैनी कमलेश सैनी राजेश सैनी अशोक सैनी राजेश बागवान मोनू सैनी विजय सैनी एडवोकेट मुकेश सैनी राजकुमार सैनी बिल्लू सैनी सब्जी मंडी,मदन लाल सैनी मुन्ना लाल सैनी पूर्व पार्षद,राधेश्याम रमेश मुनीम विनोद सैनी भगवानदास हलवाई नाथूराम सैनी पवन सैनी बाबूलाल सैनी पांचू राम सैनी हजारों की संख्या में समाज बंधुगण मौजूद रहे!वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे !मुकेश गोयल और सभी पत्रकार महोदय गण उपस्थित रहे!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद