कोटपूतली ( बिल्लूराम सैनी ) सैनी सभा भवन नंबर 1में सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें विवाह समिति पर चर्चा की,संविधान संशोधन, 3 गोत्र पर चर्चा, जनसमिति पर चर्चा हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय किया गया कि सामूहिक विवाह समिति कार्यकारिणी को नियम विरुद्ध कार्य करने पर अध्यक्ष बबलू सैनी मय कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा अध्यक्ष बबलू सैनी को नोटिस दिया गया कि 3 दिन में हिसाब के बिल पर्चे सामान चार्ज लिस्ट सैनी सभा अध्यक्ष को सौंप दें अन्यथा समाज द्वारा कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया !
संविधान संशोधन की कमेटी बनाई गई जिसमें राजेंद्र गुरुजी, ख्यालीराम, राजकुमार, विरदी चंद,रमेशचंद, रामकुमार, उमराव पूर्व अध्यक्ष, सुनील, महेश, राजेंद्र पूर्व पार्षद, शंभू दयाल एडवोकेट पार्षद, जेपी कोटिया, आदि को नियुक्त किया गया जो संविधान संशोधन पर सहयोग प्रदान कर आगामी मीटिंग में संविधान लागू किया जाएगा तथा 3 गोत्र पर चर्चा की परंतु सहमति नहीं बनी साथ ही जन समिति के चुनाव कराने पर चर्चा हुई उक्त आम सभा में उपाध्यक्ष रोहताश सैनी सचिव, एडवोकेट योगेश सैनी,कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी,, ओमप्रकाश सैनी संरक्षक, बिल्लुरामसैनी,प्रकाश तोदवाल, फूलचंद सैनी पूर्व अध्यक्ष,छोटू मिस्त्री पूर्वअध्यक्ष,रमेश भगत,रामकुमार सैनी सरपंच, रामेश्वर सैनी पार्षद,शंभूदयाल सैनी पार्षद, सुंदर लाल सैनी पार्षद,महावीर सांखला, जेपी कोटिया, सत्यनारायण सैनी, कृष्ण कारोङिया,ललित सैनी, राजेंद्र प्रसाद, कृष्णकुमार सैनी एडवोकेट पवन सैनी, जयसिंह सैनी,नरेश कुमार,पहलाद सैनी, कुलदीप सैनी, पूर्वपार्षद, कैलाश सैनी कपड़ेवाला,ख्यालीराम अध्यापक,पत्रकार महेश सैनी,नरेश सैनी,राजकुमार अध्यापक,सुनील गुरूजी,
मुकेश कुमार अध्यापक,सुनील, मातादीन दयाराम, प्रेमचंद,सुरेशचंद्,अमित सैनी एडवोकेट,आनंद सैनी पार्षद,रिंकू सैनी,विक्रम सैनी,जयसिंह सैनी, रामअवतार पानवाला, लीलाराम सैनी,रामचंद्र सैनी पूर्व पार्षद,पुष्कर सैनी,मनालाल पूर्व पार्षद,राजेश सैनी,विक्की माली, राधेश्याम, रमेश, भोलाराम, विजय एडवोकेट, रामदेव, रामधन सैनी पूर्व पार्षद, मोदी,जगदीश सैनी,अशोक सैनी,विजय सैनी,संजय बागड़ी, रोशनलाल सैनी,देवीसाहय, राधेश्याम, सुवालाल, सतीश सैनी, दाताराम, तुलसीराम,पप्पू बायलान,उपवन एडवोकेट,भरत , कैलाश सैनी, धर्मवीर, मथुरा प्रसाद, राज सैनी अमित सैनी पार्षद, संदीप सैनी, आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर अपने अपने विचार से अवगत कराया गया !
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद