ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
सोमवार को सैनी सभा भवन नंबर 1 में सैनी सभा अध्यक्ष राकेश सैनी की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सर्व सहमति से रामकुमार सैनी सूरदासवाली को दिृतिय सामूहिक विवाह के लिए अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा संरक्षक बिङदी चंद सैनी पूर्व अध्यक्ष,हनुमान सैनी पूर्व अध्यक्ष,श्रीराम टमाटर वाले,रमेश सैनी भगतजी,रामौतार पानवाला,राजेंद्र सैनी पूर्व पार्षद,ललित सैनी,को नियुक्त किया गया पदाधिकारियों का माला पहनाई गई मिठाई खिलाकर व स्वागत किया तथा जल्द ही विवाह समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया जावेगा जल्द ही सामुहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा
निर्णय सर्वसम्मति से समाज के उपस्थित गणमान्य लोगों की उपस्थिती मे किया गया मीटिंग में सचिव एडवोकेट योगेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी, ओमप्रकाश सैनी,बिल्लूरामसैनी,प्रकाश तोदवाल,एडवोकेट पवन सैनी ,महावीर सांखला, दिलावर सैनी, राधेश्याम सैनी,कृष्ण करोड़िया पार्षद,रोशन सैनी, राजेश सैनी, मुरारीलाल सैनी,
अजय सैनी, एडवोकेट विजय सैनी, एडवोकेट नवीन सैनी, दाताराम सैनी,किशनलाल सैनी, कमलेश सैनी,रामस्वरूप सैनी, रामौतार, सुनील सैनी, संजय सैनी, विकीमाली, मोहन सैनी, मथुरा प्रसाद सैनी पूर्व सरपंच, मुकेश सैनी आदि संख्या में समाज बंधुगण उपस्थित रहकर स्वागत किया गया आगामी विवाह सम्मेलन के लिए तैयार रहने का आवश्सान दिया!
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद