ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली बुधवार को सैनी सभा भवन नंबर 1 कोटपूतली में अलवर जिला सैनी समाज उत्थान मे 11 सूत्री मांगों को लेकर 28 अप्रैल को अलवर में महापंचायत होने जा रही है जिसके लिए एक शिष्टमंडल अलवर से सैनी समाज के जिला अध्यक्ष पूरणमल सैनी, संरक्षक सैनी महासभा के प्रधान पप्पू भाई, महात्मा ज्योतिराव फुले संस्थान लक्ष्मण पवार, खन्ना सैनी जिलाध्यक्ष महात्मा मोहनदास सेवा समिति,संरक्षक जगन सैनी,जयराम सैनी, बाबूलाल सैनी कैप्टन उमराव प्रसाद सैनी, आदि कोटपुतली पहुंचे
उनका स्वागत किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन शंकर लाल सैनी ने की तथा पूर्व अध्यक्ष सैनी सभा बिरदीचंद सैनी,रामकुमार सैनी पूर्व सरपंच, फल सब्जी मंडी अध्यक्ष रमेश भगतजी,सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहतास सैनी,सचिव योगेश सैनी एडवोकेट,कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड जिला प्रमुख महेश कुमार सैनी, महात्मा फुले बिग्रेड जिला अध्यक्ष बिल्लू राम सैनी,उपाध्यक्ष प्रकाश तोदवाल,नगर अध्यक्ष मुकेश सैनी ,दिलावर सैनी, कृष्ण कारोरिया पार्षद, सुभाष सैनी, महावीर सांखला, जेपी सैनी, ललित सैनी, राजेंद्र सैनी पूर्व पार्षद,मनोज सैनी ,संजय बागड़ी ,रामौतार सैनी,नेतराम सैनी,मथुरा प्रसाद सैनी,कालूराम सैनी, सुनील, राजेश सैनी, आदि समाज के बंधुओं ने स्वागत सत्कार किया तथा 28-4-22 को अलवर सैनी महापंचायत में चलने का ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का प्रचार प्रचार के लिए कहा और चलने का आश्वासन दिया/
बाइट
संरक्षक पप्पू भाई प्रधान सैनी समाज अलवर
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद