शाहजहांपुर- अज्ञात चोर जाटबहरोड स्थित शहीद सुरेन्द्र तक्षक के घर को निशाना बनाते हुऐ आभूषण एवं नगदी के साथ शहीद को मरणोपरांत मिला स्वर्ण पदक ही चुरा ले गये। सूचना पर शुक्रवार को भिवाडी एसपी शांतनु कुमार मौके पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। शहीद सुरेन्द्र तक्षक के पिता कर्मवीर तक्षक ने एसपी शांतनु कुमार को बताया की अज्ञात चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया एवं बगल के कमरे मे चोर संदूक मे रखे शहीद सुरेन्द्र तक्षक का स्वर्ण पदक, सोने की अंगूठी व चैन, चांदी के आभुषण सिक्के एवं बीस हजार की नगदी चुरा ले गये।
एसपी शांतनु कुमार ने थाना प्रभारी विक्रम चौधरी को वारदात मे संलिप्त गैंग एवं सदस्यों के विगत दस दिन के मुमेंट की जांच करने के आदेश दिये। इस अवसर पर कॉग्रेस जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र महलावत, पूर्व सरपंच रमेश तक्षक सहित शहीद के परिजन उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद