शाहजहांपुर (खबराना डेस्क) कस्बे के निकटवर्ती गांव फौलादपुर मे सेना मेडल से सम्मानित शहीद जगदीश प्रसाद की वीरांगना सीतारी देवी ने प्रशासन एवं ग्राम पंचायत पर प्रताडना के आरोप लगाते हुऐ “सेना मेडल” को लौटाने एवं उनकी आवंटन सुदा जमीन की पैमाइश किये बिना उनके द्वारा उगाई गई फसल की प्रशासन द्वारा नीलामी किये जाने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। वीरांगना सीतारी देवी ने 20 जनवरी 1995 को आतंकवादीयों से लोहा लेते समय शहीद हुऐ जगदीश प्रसाद के स्मृति स्थल पर ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ सोमवार को प्रदर्शन करते हुऐ बताया की उनके पति की शहादत के बाद 9 अगस्त 1997 को उन्हे सेना मेडल से नवाजा गया था वही तत्कालीन जिला कलेक्टर ने गांव मे ही स्थित खसरा संख्या 718 के कुल रकबे 6.10 हेक्टेयर ने से 16 मई 1998 को 4.60 जबकी 13 दिसम्बर 2001 को 0.87 कुल रकबा 5.47 हेक्टेयर आवंटित की गई थी। आवंटन भूमि की कोई पैमाइश नहीं की गई । जबकी वीरांगना पैमाइश के लिये अनेकों बार जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के गुहार लगा चुकी है।
वीरांगना सीतारी देवी ने ग्राम सरपंच कृष्णा देवी सहित उनके पूर्व सरपंच पति विद्यासागर यादव पर राजनीति द्वेषता के चलते प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाये साथ ही प्रशासन द्वारा 8 मार्च को गोचर बता उनके द्वारा उगाई गई फसल को द्वेषता के चलते पटवारी एवं तहसीलदार द्वारा नीलाम किये जाने को राजनीति से प्रेरित बताते हुऐ तुरंत रोक लगाने की मांग की। वीरांगना सीतारी देवी ने प्रशासन पर भूमाफियाओं से मिलीभगत के आरोप लगाते हुऐ उनकी आवंटनसुदा जमीन पर भूमाफियाओं के अतिक्रमण के चलते पैमाइश नहीं करने एवं उनके द्वारा जोती जा रही जमीन को बिना पैमाइश किये ही गोचर बता फसल को नीलाम करने को साज़िश बताया। वीरांगना ने आवंटन जमीन की पैमाइश बिना फसल की नीलामी करने पर सेना मेडल वापस करने एवं आत्मदाह की चेतावनी दी
प्रशासन ने वीरांगना सहित शहीद परिवार पर करवाया मामला दर्ज…
फौलादपुर हलका पटवारी मनीष कुमार ने 5 मार्च को वीरांगना सीतारी देवी उनके जेठ हवासिहं, देवर भरत सिंह एवं मंदरुप के खिलाफ सरकारी जमीन मे सरसो की फसल उगाने एवं कटाई से रोकने पर अभद्रता का मामला दर्ज करवाया है। पटवारी मनीष कुमार की माने तो जिस जमीन पर शहीद परिवार द्वारा फसल उगाई गई है उसकी खसरा संख्या 717 व 719 है। जिसकी किस्म चारागाह है। 21 जनवरी 2022 को धारा 91 के तहत इस भूमि को कब्जे राज किया गया था जबकी शहीद परिवार इसपर जबरन फसल काट रहा था। पटवारी मनीष कुमार के अनुसार सरकारी भूमि पर जबरन उगाई गई फसल की 8 मार्च को निलामी की जायेगी।
इनका कहना है….
शहीद परिवार ने आवंटन भूमि से अधिक पर कब्जा किया हुआ है। जिस भूमि पर वो फसल काट रहे थे उसे पूर्व मे धारा 91 के तहत कब्जे राज किया था। मना करने पर वो जबरदस्ती फसल काट रहे थे। मेरे आदेश पर पटवारी द्वारा मामला दर्ज करवाया गया है। फसल की नीलामी के आदेश जारी कर दिये गये है।
पुष्पेन्द्र चौधरी
तहसीलदार नीमराना
सरकारी जमीन पर किसी को कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। शहीद परिवार अपनी आवंटनसुदा जमीन के अलावा सरकारी जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहे थे। पटवारी के मना करने पर भी अभद्रता की गई ।
कृष्णा देवी
सरपंच फौलादपुर
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद