कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) बुधवार को शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर राष्ट्र एकता रैली का आयोजन किया गया ।इस दौरान रामस्वरूप कसाना ने रैली को हरी झंडी दिखा कर छइर कॉलेज से रवाना किया जिसके बाद तिरंगा यात्रा कोटपूतली मार्केट से होते हुए शरणम पैरेडाईज पहुंचे यहाँ श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया ।इस तिरंगा यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई इस दौरान क्षेत्र देशभक्ति के नारों और गीत से देशभक्तिमय हो गया ।कोटपूतली के हजारों युवाओ ने कार्यक्रम में भाग लेकर देश भक्ति का जज्बा और देश सेवा के लिए जागरूकता दिखाई ।
इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए देश सेवा में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और क्षेत्र में भगतसिंह ,सुखदेव,राजगुरु और अन्य सभी शहीदों के सम्मान में सदैव इसी तरह आगे भी कार्य करने के लिए कहा ।
इस दौरान समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने सभी युवाओं का धन्यवाद करते हुए सभी को समाजसेवा और देशसेवा की प्रतिज्ञा दिलवाई ।
इस दौरान रामस्वरुप कसाना (पूर्व संसदीय सचिव),समाजसेवी रतनलाल शर्मा,बलदेव लोहिया (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रनेता),बलकेश कसाना ,सतीश गुर्जर,पुष्पेन्द्र चौधरी (स्रू चौधरी),अनिल राज चौहान,सचिन गुर्जर,देवेंद्र चौधरी,दीपक गुर्जर,योगेंद्र कपूरिया,पवनसिंह तंवर,व हजारों देशभक्त मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद