ख़बराना। संवाददाता रवि कुमार सैनी
देवन गांव में बाबा किशन दास आश्रम के ऊपर श्री श्री 1008 श्री ऋषिकेश द्वाराचार्य पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री छबीले शरण देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में चल रहा है 11 कुंडीय श्री गोपाल यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत पुराण कथा के सातवें दिन शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
यज्ञ का समापन 9 मई को होगा। योगाचार्य कथावाचक श्री श्री 1008 श्री महत गणेशदास जी महाराज व अवध बिहारी कुंज अयोध्या धाम ने गोपाल मंत्र की कुल 4 लाख आहुतियां दी।
यज्ञ में त्रिवेणी धाम के महाराज श्री रामशरणदास जी का यज्ञ कमेटी के लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान कुंड मुख्य यजमान कैलाश जी महाराज ने आहुतियां देते हुए आगंतुक श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा यज्ञ से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है और मनुष्य की आत्मा को शांति प्राप्त होती है। इस मौके पर आज श्री कृष्ण और रुक्मणी की सजाई झांकी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद