ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा पुलिस ने जानलेवा हमले के वांचित आरोपी विक्रम उर्फ ईल्लू को कोटपूतली से किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ ईल्लू सैनी आंतेला का हैं निवासी पूर्व में पुलिस ने पांच आरोपी को कर चुकी है गिरफ्तार शाहपुरा उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया शाहपुरा निवासी देवाराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई व दिसंबर 2021 को किसी कार्य से मंडी जा रहा था इस दौरान मंडी गेट के पास आरोपियों ने सरियों व लाठियों से हमला कर दिया व घायल हो गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने रमेश गुर्जर, पवन योगी, दशरथ योगी, राहुल योगी, रोहित और पप्पू को किया गिरफ्तार। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर रामकुमार, कॉन्स्टेबल सूरजमल, दारासिंह, राकेश, महावीर, कमलेश व मनोज की टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपी को कोटपूतली से किया गिरफ्तार। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद