रवि कुमार सैनी
शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने सभी युवाओं को शांति बनाए रखने और शांति से आकर किसी भी अधिकारी को ज्ञापन देकर अग्निपथ योजना के लिए उठा सकते हैं मांग। कोई भी युवा सड़कों पर नहीं आए जिस भी युवाओं ने हाथ में डंडे ले रखे हैं उन डंडो को अपने हाथों से फेंककर अपने अपने घर चले जाएं।
शाहपुरा पुलिस ने दर्जनों युवाओं को शाहपुरा में उपद्रव करने के मकसद से आए थे उनको पकड़ के बैठा रखा है थाने में।
शाहपुरा, मनोहरपुर, भाबरू, समेत जयपुर ग्रामीण पुलिस लाइन के सैकड़ों पुलिसकर्मियों का जाप्ता शाहपुरा क्षेत्र में जगह जगह है तैनात शाहपुरा क्षेत्र के संजय वन की पर्वतमाला तक पहुंचे हैं युवा वही पुलिसकर्मी युवाओं को घर जाने व शांति बनाए रखने के लिए कर रहे हैं अपील।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद