मुंडावर (अनिल कुमार) उपखंड क्षेत्र के शीलगांव कला में मुख्य सड़क पर गड्ढे इतने भयानक रूप ले चुके हैं की सड़क पर निकलना बहुत ही दुबर हो चुका है और अगर जान जोखिम में डालकर निकलने की कोशिश भी करते हैं तो यह नहीं पता कि कब जान से हाथ धोना पड़ जाए प्रशासन को लगातार काफी बार अवगत कराने के बाद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती पता नहीं किस अनहोनी होने के इंतजार में प्रशासन आंखें बंद करें बैठा हुआ है
जिस दिन कोई बड़ा हादसा हो जाएगा उस दिन ही शायद प्रशासन की आंखें खुले आपको बता दें कि यह मुख्य सड़क अलवर जिले के विश्व प्रसिद्ध मुंडावर तहसील जोकि हरियाणा बॉर्डर से टच होते हुए एनसीआर दिल्ली की और जा रही है
जिस पर किसान आंदोलन के चलते शाजापुर बॉर्डर प्रतिबंधित होने की वजह से डायट रूट ततारपुर पहल मुंडावर हो करके तमाम दिल्ली को और जाने वाले साधन यहीं से गुजरते हैं लेकिन फिर भी प्रशासन आंख बंद करके कुंभ करनी नींद सोए हुए हैं
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।