शाहजहांपुर (केडीसी) कस्बे के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से आयोजित हुआ। निदेशिका रुकमणी गुप्ता एवं प्रिन्सीपल रीतु गुप्ता द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालयी विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी एंव सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। संचालन दीनदयाल सैनी ने किया। इस अवसर पर नीलम कंवर, गीतांजलि, दीपीका शर्मा, सीमा चौधरी, अंजु कुमारी, पूनम प्रजापत, मोनु चौधरी, रेखा सैनी, विषोत्मा यादव, कृष्णा मीणा, सुशीला देवी, माडूराम, निरंजन लाल, हेमराज शर्मा, कृष्ण, देशराज चौधरी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। इधर कस्बे के एमएसडी स्कूल मे निदेशक मनराज गुलिया के सानिध्य मे सरस्वती पूजन हुआ।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।