अलवर (दीक्षित कुमार ) बुधवार शाम अलवर स्थित आरआर कॉलेज सर्किल पर रोडवेज बस की टक्कर से घायल हुए रहागीर 42 वर्षीय निरंजन लाल जांगिड़ की मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायल हुए निरंजन लाल पुत्र मगुलाल जांगिड़ निवासी पीलवाथाना सदर को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। वहीं रोडवेज बस जब्त कर चालक की भी पहचान की गई है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।