नीमराणा (केडीसी) 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया व भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देशन में नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने नीमराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सहित क्षेत्र में बनाये गए सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आएंगे। जिसको देखते हुए परीक्षा केंद्र के साथ मुख्य सडक़ मार्ग सहित अन्य आने-जाने वाले मार्गो का भी निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि जाम ना लग सके और परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र पहुच सके।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।