कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जयपुर देहात कोटपूतली नगर मण्डल द्वारा राजस्थान की जनविरोधी एवं झूठे वादों की गहलोत सरकार के विरोध में सोमवार को नगर पालिका पार्क से उपखंड कार्यालय कोटपूतली तक पैदल चलकर आक्रोश रैली व प्रदर्शन किया गया।
वहीं रीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एवं राजस्थान सरकार के नए बाल विवाह कानून को लेकर उपखंड मजिस्ट्रेट डॉ.टी. शूभमंगला को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल,जिला कार्यालय प्रभारी विकास जंगल,युवा मोर्चा नगर
अध्यक्ष कपिल शर्मा,उत्तर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष सरपंच सोनू चौधरी,नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला,उत्तर मंडल अध्यक्ष रमेश रावत,किसान मोर्चा उपाध्यक्ष पूर्ण मल सैनी,भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, बगुला प्रसाद स्वामी,जिला महामंत्री सुरेंद्र चौधरी,शशी मित्तल,भूपेंद्र यादव,रमन सैनी,पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण चावड़ी,दयाराम कुमावत रमन सैनी,डिप्टी चौधरी,अभिषेक अग्रवाल,रितिक शर्मा,सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।