जयपुर ( केडीसी ) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में लंबे समय बाद हुई एजीएम की मीटिंग हंगामेदार रही। आरसीए के विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई इस बैठक में नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र नान्दु द्वारा गले में अपने जिला क्रिकेट संघ की एक तख्ती लटकाए रखना चर्चा का विषय रहा। आरसीए की एजीएम में आज ओंबड्समैन और एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति को लेकर आरसीए कार्यकारिणी को अधिकार दिए गए। इस पर आगामी दिनों में कार्यकारिणी फैसला करेगी।
जबकि बजट संबंधी चर्चाएं भी की गई। आरसीए की बैठक में आज क्रिकेट कमेटी और स्टैंडिंग कमिटीओं के मामले में भी चर्चा की गई। इस पर जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय होगा। बैठक में अब तक विवादित माने जाते रहे जिला संघ नागौर और जिला संघ श्रीगंगानगर के सचिव शामिल हुए। नागौर जिला संघ से राजेंद्र सिंह नान्दू इस बैठक में सभी का ध्यान आकर्षित करने के लिए गले में तख्ती लटकाए पहुंचे, जिस पर उन्होंने नागौर जिला संघ का अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को बताया।
इस तख्ती को उतारने के लिए बैठक से पहले उन्हें कहा गया लेकिन इस पर वह इन्कार करते हुए नजर आए। साथ में ही उन्होंने बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर भी अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही तीन जिला संघ की बहाली के बाद भी उनके पदाधिकारियों को मीटिंग में शामिल नहीं करने और मीटिंग के मिनिट्स नहीं भेजने के आरोप आरएस नांदु द्वारा लगाए गए। मीटिंग के बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि “राजस्थान को आने वाले समय में 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी मिली है।
17 नवम्बर को न्यूजीलैंड के साथ टी 20 मैच होगा तो वहीं 9 फरवरी को वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय मैच का आयोजन होगा। इन मैचों की तैयारियों को लेकर भी आज की मीटिंग में चर्चा की गई है। साथ ही जल्द ही मैचों के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियां भी बनाई जाएंगी। इसके साथ ही मीटिंग पूर्व खिलाड़ियों के पेंशन के मसले को लेकर भी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को चर्चा के लिए निर्देश दिए हैं और जल्द ही इन पर फैसला लिया जाएगा। नई बनने वाले स्टेडियम के जल्द ही शिलान्यास को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।