शाहजहांपुर- कस्बे के रायसर तलाब परिसर पर शुक्रवार रात बालाजी भक्त मण्डल एवं गणेश सेवा समिति के तत्वावधान मे बालाजी महाराज का प्रथम जागरण आयोजित किया गया। जागरण मे राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भीम भारद्वाज, विष्णु पलशरिया, प्रिया सैनी ( झज्जर), धर्मवीर हरियाणवीं, सतीश खाण्डा ( रेवाड़ी) खजान म्यूजिकल ग्रुप गोकलगढ ने बालाजी महाराज का गुणगान किया वही भूषण नागपाल ग्रुप ने बालाजी की संजीव झांकी प्रस्तुत की।
शनिवार को प्रसादी वितरण की गई । कार्यक्रम के दौरान प्रधान रमेश सैनी, सैनी समाज उपाध्यक्ष भोलु सैनी, दीपक गुप्ता, पंच राजेन्द्र यादव, रवि लखेरा, सोनु लखेरा, राव सैनी, सुरेन्द्र, लल्लुराम, दीपक यादव, रामजीलाल, कृष्ण शर्मा सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद