कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गढ्डों में तब्दील होने पर अतिशीघ्र सुधार करने हेतु समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा बुधवार को एसडीएम कोटपूतली को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में समाजसेवी रतनलाल शर्मा द्वारा बताया गया है कि दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जो देश का सबसे व्यस्त राजमार्ग है जो अब गढ्डों में तब्दील हो गया है। जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है।
आमतौर पर सांगटेडा और पनियाला के बीच स्थिति ज्यादा खराब है। यहाँ सबसे ज्यादा दुर्घटना होती है। पुलिस और हाइवे रिकॉर्ड के अनुसार जिसकी जानकरी दी जा चुकी है और प्रदर्शन अनेको बार किया जा चुके है परंतु हाइवे प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नही की जा रही है। ऐसे में एस.डी.एम जी से निवेदन है कि इस विषय पर ध्यान देकर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए और हाइवे प्रशासन को जल्द इसकी मरम्मत करने का आदेश दिया जाए जिससे जनहानि होने से बच सके।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।