खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली स्थानीय न्यायालय परिसर में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें 3 बैंचो ने अलग-अलग प्रकरणों की सुनवाई करते हुए लोक अदालत की भावना से 935 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए एमएसीटी कोर्ट में 9 करोड़ 26 लाख 33 हजार 850 रूपए के अवार्ड पारित किए। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव सोमेश्वर मीणा ने बताया कि लोक अदालत के लिए 3 बैंचो का गठन किया गया। प्रथम बैंच की अध्यक्षता एडीजे प्रथम भारत भूषण शर्मा ने की। जबकि सदस्य के रूप में बजरंग लाल शर्मा पैनल अधिवक्ता रहे। इस बैंच में 1164 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 227 केसेज का निस्तारण करते हुए 9 करोड़ 26 लाख 33 हजार 850 रूपए के अवार्ड पारित किए गए। दूसरी बैंच की अध्यक्षता एएमजेएम मीनाक्षी अग्रवाल ने की। जबकि पैनल अधिवक्ता राजकमल बसीठा थे।
इस बैंच में 2853 केसेज रखे गए। जिनमें से 662 केसेज का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार रेवेन्यू बैंच में शामिल एसडीएम ऋ षभ मंडल व पावटा एसडीएम राजवीर यादव की बैंच के समक्ष 68 प्रकरण रखे गए जिनमें लोक अदालत की भावना से 46 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर जगन मीणा, अशोक कुमार मीणा, शिल्पा शर्मा, विजय पांडल, लोकेश कुमार मीणा, विजय प्रसाद, अमीचंद शेरसिया, महेन्द्र गुप्ता, लक्ष्मण कुमार, सुरेश चंद, विनोद कुमार, हंसराज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, प्रभुदयाल बूंदवाल, अशोक कुमार धोनी, सुमित कुमार, अंकित दूबे, नितिन, सुभाष चंद, बनवारी लाल यादव, संतोष, हेमंत मीणा, आदित्य शर्मा, गिरधारी लाल मीणा, किशोरी लाल शर्मा, हरिशरण जाट, हेमेन्द्र आर्य, कुलदीप बैरवा, सत्येंद्र, रविन्द्र मीणा, नरेश, ज्योती, सौरभ सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व पक्षकार उपस्थित थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद