कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
1 मार्च की रात करीब 9 बजे होटल कांजी,कमलनाथ,राधा रानी होटल में,रंगदारी के लिए हुई अंधाधुंध फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो लोगो गिरफ्तार कर लिया गया। आज एसपी मनीष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया, एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि घटना में कुल 8 लोग शामिल थे ।
जिसमे से घटना में शामिल भीमसिंह उर्फ अमित पुत्र अशोक सिंह जाति राजपूत उम्र 23 साल निवासी ग्राम बेरी थाना प्रागपुरा तथा विशाल धानका पुत्र महावीर उम्र 21 निवासी ढाढा सुंदरपुरा को सरिस्का वन क्षेत्र थाना टहला की ढाणी कुंडला में छुपे होने की सूचना मिली थी,जिसके बाद पुलिस टीम के प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व कार्यवाही करते हुए इस स्थान पर दबिश दी गई तो आरोपी जंगल की तरफ भाग गए,पुलिस टीम ने करीब 3 किमी तक आरोपियों की पीछा दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया,आरोपियों के पास से घटना में काम में लिया गया देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,1 खाली खोला बरामद किया गया है।
बता दे की मामले में 8 लोगो के शामिल होने की बात सामने आई थी जिसमे मुख्य आरोपी प्रदीप गुर्जर को बताया गया है समेत घटना में शामिल 6 लोग अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
बाइट
मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद