कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
आगामी 10 अप्रैल रामनवमी के पर्व पर विभिन्न हिन्दू संगठनों विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल व आरएसएस आदि के द्वारा प्रस्तावित भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों, व्यवस्थाओं व सुरक्षा के प्रबंध को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक गुरूवार को कस्बा स्थित पुलिस थाने में एएसपी विधा प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शोभा यात्रा संयोजक के रूप में विहिप प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़ ने बताया कि शोभा यात्रा कस्बा स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर परिसर से शुरू होकर नेहरू बाजार, नगरपालिका तिराहा, मुख्य चौराहा से होते हुए बानसूर कट से मण्डी के सामने से होते हुए पुन: विधालय परिसर में पहुँचकर विसर्जित होगी। शोभा यात्रा दोपहर करीब 2-2.30 बजे निकाली जायेगी। जिसमें भगवान श्रीराम के अलावा हिन्दू देवी-देवताओं की 15 से 20 झांकियां, डीजे व बैण्डवादन आदि भी होगा। बैठक में एएसपी विधा प्रकाश व एसएचओ सवाई सिंह ने शोभा यात्रा के रूट एवं तैयारियों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करके ही आयोजन किया जायें। साथ ही शांतिपूर्ण व सौहार्दमय तरीके से ही शोभा यात्रा को निकाला जायेें। शोभा यात्रा में कोटपूतली व आसपास के पुलिस थानों के जाप्ते के अलावा जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी। वहीं नवरात्री के पर्व पर श्री दुर्गा माता मंदिर में व्यवस्था व मेले को लेकर भी सीएलजी सदस्यों के साथ समीक्षा की गई। मेले के दौरान भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की जायेगी। बैठक में सीएलजी सदस्य श्रीपाल कसाना ने ग्राम सुन्दरपुरा से पूतली जाने वाले रोड़ पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने की जानकारी देते हुए नियमित गश्त की मांग की। जिसके उचित निराकरण का भी भरोसा दिलाया। इस दौरान सुरेश मोठुका, रामचन्द्र अग्रवाल, विनोद कसाना, रामसिंह पायला, इन्द्राज सोनी, आजाद मान, शहजाद कुरैशी, पं. लक्ष्मीनारायण शर्मा, जावेद खान, यासीन खान, दिलीप सोनी, हीरालाल सैनी, अमरसिंह कुमावत, मालाराम, प्रीतम सोनी, रामसिंह यादव आदि सीएलजी सदस्य मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद