कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
कस्बे के वार्ड 28 में छः माह से मोटर कर बंद होने के चलते वार्डवासियों को बढ़ती गर्मी में पानी की काफी किल्लत आ रही थी और परेशानी उठानी पड़ रही थी ।
सभी वार्डवासियों ने राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देशराज पायला को समस्या से अवगत करवाया तो पायला ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दी और 6-7 माह से बन्द पड़ी मोटर को चालू करवाई।जिससे अब वार्डवासियों की पानी की किल्लत अब दूर हो जाएगी
इस दौरान बीड़दीचन्द सैनी , गणेश सैनी, राकेश सैनी, मुकेश सैनी, सुभाष सैनी, दीपक सैनी, गोपाल सैनी, कल्ली सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद