कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के डाबला रोड़ स्थित राजपूताना पी.जी. कॉलेज में रविवार को एम.ए. व एम.एस.सी. के विद्यार्थियों के वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती पानादेवी राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. के. शर्मा ने कहा कि कठोर परिश्रमी व तपस्वी व्यक्ति ही अपना व राष्ट्र का सर्वांगीण विकास कर सकता है।
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण मूलभूत सुविधाओं से युक्त राजपूताना कॉलेज के विद्यार्थी भाग्यशाली हैं जिनका श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम,अनुशासन व योग्यताधारी शिक्षकों से रुबरु होने का मौका मिलता है। अध्यक्षता करते हुए संस्था के निदेशक महेन्द्र चौधरी ने कहा की योग्य व अनुशासित विद्यार्थी ही सफलता प्राप्त करने में समर्थ हो सकता है।
उन्होंने उच्च प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में राजपूताना कॉलेज में एम.ए. व एम.एस.सी. के विषयों की सुविधा होना बहुत ही बड़ी बात है। विशिष्ठ अतिथि प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार गुरुदास, इंसपायर एकेडमी जयपुर के प्रबंध निदेशक श्याम सुन्दर शर्मा, निदेशक के.के. शर्मा व आर्यन बी.एड़ कॉलेज के निदेशक रामनिवास यादव ने विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण के संबंध में जानकारी दी। मंच संचालन छात्र हेमन्त कुमार ने किया।
प्राचार्य डॉ. एच.एन. धोलीवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एम.एस.सी. भौतिक शास्त्र,रसायन शास्त्र,गणित,प्राणि विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,भूगोल व एम.ए. हिन्दी साहित्य में सर्वोच्य उच्च अंक प्राप्त करने व सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। एम.एस.सी. उत्तरार्द्ध में 80 प्रतिशत से कॉलेज टॉपर वनस्पति विज्ञान की छात्रा सुरभि अग्रवाल व 77 प्रतिशत से द्वितीय टॉपर भौतिक शास्त्र के गौरव सोनी की कॉलेज प्रशासन द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा कर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियॉ दी गई। इस दौरान लोकेश कुमार जांगिड़, दीनबन्धु मालव, उपप्राचार्य उमरावलाल गुर्जर, सहायक प्रोफेसर आर.पी. धोलीवाल, सुरेश कुमार रिवालिया, सुभाष चन्द यादव, एस.के. शर्मा, सुरक्षा शर्मा, विजय कुमार, हवासिंह रावत, आशीष कुमार, अशोक कुमार, राधेश्याम सैनी, नीरु सैनी, समशेर सिंह, राजेश फागणा, भावना जोशी, मिथलेश, श्वेता, के.एन. वर्मा, हेमन्त सैनी व एम.ए. व एम.एस.सी. के सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद