कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने विगत 26 मार्च को जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर ग्राम शेखुपुर के पास एक युवक के ब्लाईंड मर्डर व लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए दो जनों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या किराये को लेकर हुए विवाद पर की गई थी। इस सम्बंध में एएसपी विधा प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 26 मार्च को राजमार्ग पर पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम शेखुपुर कट के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर मौके पर पहुँचकर मुआयना किया तो प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हुआ। मृतक की शिनाख्ती के बाद उसकी पहचान सचिन भास्कर चौधरी पुत्र भास्कर चौधरी निवासी सोनगांव महाराष्ट्र के रूप में हुई। इस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज करते हुए घटना का अनुसंधान शुरू कर दिया। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया।
पुलिस कार्यवाही :- घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए आईजी जयपुर रेंज उमेश चन्द्र दत्ता, जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान एएसपी विधाप्रकाश समेत डीएसपी डॉ. संध्या यादव, कोटपूतली एसएचओ सवाईसिंह, एसएचओ सरूण्ड इन्द्राज सिंह, पनियाला थाने से एएसआई रामजश आदि ने मय जाप्ता पहुँचकर घटना स्थल पर एमओवी टीम, डॉग स्कवॉयड व एफएसएल मोबाईल एवं साईबर सैल टीम के द्वारा निरीक्षण करवाते हुए अहम साक्ष्य जुटाये गये। एसएचओ हितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को विभिन्न स्थानों पर चैक किया। वहीं आसूचना का संकलन करते हुए साईबर सैल की मदद से अथक प्रयासों द्वारा वारदात के दो आरोपियों क्रमश: सुमित (29) पुत्र मानसिंह मेघवाल निवासी कानूंदा, थाना झज्जर (हरियाणा) हाल किरायेदार मकान राजसिंह, गली नं. 03, प्याऊ मुनियारी, कुण्डली, थाना कुण्डली जिला सोनीपत (हरियाणा) व सुजित (20) पुत्र मैनेजर जाति चौहान नुनियां निवासी बलाह बाजार, थाना परसा, जिला छप्परा हाल आबाद पेपर मिल कॉलोनी कुण्डली, थाना कुण्डली जिला सोनीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया।
किराये को लेकर की हत्या :- एएसपी विधा प्रकाश ने बताया कि मृतक सचिन भास्कर चौधरी गुडग़ांव के पास बादली टोल नाका के आगे से दोनों आरोपियों के वाहन कैन्टर में सवार हुआ था। राजमार्ग पर ग्राम शेखुपुर के पास किराये विवाद को लेकर मृतक की दोनों युवकों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद उक्त दोनों युवकों ने मृतक का मोबाईल लूटने के उद्धेश्य से उसे कैन्टर से नीचे गिराते हुए वाहन ऊपर चढ़ाकर हत्या कर मोबाईल लूट लिया। साथ ही मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है। घटनाक्रम के खुलासे में साईबर सैल जिला जयपुर ग्रामीण के हैड कानि. कमलेश की विशेष भुमिका रही है। जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने पुलिस टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।