ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली स्थित राजकीय सरदार विद्यालय में अंग्रेजी मीडियम की सीटें बढ़वाने और हिंदी माध्यम को सुचारू करने के लिए अभिभावकों और प्रतिनिधियो ने प्रिंसिपल मनोरमा यादव को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया की विद्यालय में 9वी और 10वी हिंदी माध्यम में एडमिशन को बंद कर दिया गया है वहीं अँग्रेजी माध्यम में सीटें कम होने से छात्रों को एडमिशन नही मिल पा रहा हैं।
शहर में अन्य विद्यालय नही होने से बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हो रही हैं।
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला,कृष्ण छावड़ी, विजय आर्य,रमन सैनी,कपिल चौहान,दयाराम कुमावत समेत अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद