ख़बराना – रमाकान्त शर्मा
बानसूर – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बानसूर की दो छात्राओं का एन एम एम एस परीक्षा में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य विजय सिंह ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 की दो छात्रा दीपा सुरेला व प्रिया सैनी का एन एम एम एस परीक्षा में चयन हुआ है। इन दोनों छात्राओं को प्रतिवर्ष बारह-बारह हजार रुपए 4 वर्ष तक मिलेंगे। इस मौके पर दोनों छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के नवीन प्रवेश चालू है । सरकार की योजनाओं के क्रियान्वित पर प्रबल जोर दिया गया और कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह, व्याख्याता भगवती प्रसाद, श्रीमती किरण यादव, किरण जैफ, उदमीराम, नंदलाल उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद