कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय,(अंग्रेजी माध्यम) कोटपूतली में बुधवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। करीब सप्ताह भर पहले से ही विद्यार्थी वार्षिकोत्सव की तैयारी में जुट गए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में एडीएम कोटपूतली जगदीश जी आर्य, डीवाईएसपी डॉ संध्या यादव, नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीतरमल सैनी, तहसीलदार कोटपूतली सूर्यकांत शर्मा, बाबूलाल यादव, एसडीएमसी मेंबर अमर सिंह यादव, सरपंच लक्ष्मण सिंह रावत, सीबीईओ प्रतिनिधि शार्दुल सिंह यादव, स्थानीय पार्षद प्रमोद जी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह यादव का स्वागत किया। लालाराम यादव एवं शीशराम यादव ने साफा पहनाकर राजस्थानी अंदाज में मुख्य अतिथि का स्वागत सत्कार किया। विद्यालय के सभी स्टाफ साथियों ने सभी आगंतुक अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम में स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य मनोरमा यादव ने सरदार विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालय द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि कैसे एक समय विद्यालय का नामांकन कम हो रहा था और वह अब दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विद्यालय की कुछ प्रमुख समस्याओं जैसे चारदीवारी, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में भी राज्य मंत्री को अवगत करवाया। राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान तुरंत ही कर दिया जाएगा एवं विद्यालय में 20 किलो वाट का सोलर सिस्टम भी लगाया जाएगा जिससे विद्यालय की के लिए आवश्यक बिजली का उत्पादन विद्यालय में ही किया जा सके। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न लोकनृत्य, एकल नृत्य एवं लोक नाटक प्रस्तुत किये। सरदार विद्यालय के कुल 61 विद्यार्थियों को सह शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि ने सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो भेंट कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मनोरमा यादव ने सभी स्टाफ साथियों की तरफ से राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को ‘विजय स्तंभ’ स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया। श्रीमती मनोरमा यादव ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आश्वासन दिया कि विद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति करता रहेगा और इसमें अच्छा न करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी देश के विभिन्न जगहों पर विद्यालय एवं कोटपूतली का नाम रोशन करते रहेंगे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।