कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान पूरणमल भरगढ़ झ्र प्रमुख समाज सेवी कोटपूतली ने की।
मातृशक्ति जब आगे बढ़ती है तो समाज भी आगे बढ़ता है और यह गौरव की बात है आज मातृशक्ति को सम्मान भी मिल रहा है और आगे बढ़ने का मौका भी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कमलेश देवी बनेठी सरपंच , देवता सरपंच शर्मा जी, समाजसेवी किशन शर्मा, समाजसेवी राजकुमार शर्मा, समाजसेवी देवी सिंह। इस कार्यक्रम की मुख्य थीम राजस्थान का भविष्य सवांर रही राजीवीका से जुड़कर महिलाये।
सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा ने बताया राजस्थान सरकार के अंतर्गत राजस्थान ग्रामीण आजीविका का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब परिवार की महिलाओं को छोटी-छोटी बचत के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाता है। इस मौके पर महिला दिवस भी मनाया गया पत्रकार एवं न्यूज चैनल पत्रकार व डेढ़ सौ महिलाओं का सम्मान किया गया उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए। राजस्थान राजीविका से जुड़े हुए प्रदीप कुमार शर्मा डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज जयपुर राजीवीका , धर्मवीर बीपीएम राजीविका, धन्ना लाल मीणा, सुशीला देवी, सुमन देवी, सीमा देवी, रेणु कंवर, अनीता सोनी , इस कार्यक्रम में हजारों संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहे, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार शर्मा ने आए हुए अतिथियों का सम्मान व आभार व्यक्त किया
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।