कोटपूतली (केडीसी) गहलोत सरकार के मंत्रीमंडल के विस्तार में क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव को उच्च शिक्षा एवं गृह राज्य मंत्रालयों का नवीन प्रभार मिलने पर बधाईयों का क्रम रविवार को भी जारी रहा। राज्यमंत्री यादव से विभिन्न जाति, वर्गो व समाजों के प्रतिनिधियों समेत सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के लोगों ने शिष्टाचार भेंट करते हुए नवीन मंत्रालय मिलने पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर शुभकामनायें प्रेषित की।
डॉ. अम्बेडकर विचार मंच समिति व मेघवाल विकास समिति के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने रविवार को राजमार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट करते हुए शुभकामनायें दी। वहीं ज्ञापन सौंपकर मेघवाल बालिका छात्रावास हेतु जमीन आंवटन एवं कैरोड़ी ( दलित दुल्हे) प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। राज्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी भी सुरत में बख्सा नहीं जायेगा।
उन्होंने जल्द से जल्द जमीन आंवटन का भरोसा दिलवाया। इस दौरान एड. सतीश निमोरिया, बलवीर वर्मा, दयाराम, रामसिंह आर्य, मनोज सिरोहीवाल, प्रो. आर के सिंह, पूरणमल गोठवाल, जयसिंह खारडिय़ा, कपिल वर्मा, रोहिताश वर्मा, सुरेश चंद, दाताराम समेत अन्य मौजुद थे।
इसी प्रकार विभिन्न गाँवों से आये शिष्टमंडल, निजी शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों ने भी राज्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनायें दी।
राज्यमंत्री ने इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों के अभाव अभियोगों की सुनवाई करते हुए तत्काल निस्तारण के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।