शाहजहांपुर/ नीमराना
राजस्थान तीरंदाजी संघ एवं अलवर जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान मे नीमराना के रैफल्स विश्वविद्यालय ने आयोजित 39 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का इण्डियन राउण्ड शनिवार को सम्पन्न हुआ। आयोजन के शुभारंभ के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ.रोहिताश शर्मा थे जबकी इण्डियन राउण्ड के समापन अवसर के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली थे।
विशिष्ट अतिथि गीता जूली, अलवर बार एसोसिएशन सचिव एडवोकेट जितेन्द्र शर्मा, राजपूत सभा अलवर उपाध्यक्ष दिनेश राघव थे। अध्यक्षता ऑरियण्टल ग्रुप चेयरमैन संजय शर्मा ने की। अतिथियों का संघ के प्रदेशाध्यक्ष केके जादम, सचिव सुरेन्द्र गुर्जर, जिलाध्यक्ष संजीव गौड, आयोजन सचिव सोमेश शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट एमडी शर्मा द्वारा गुलदस्ता, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों का मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट हितेन्द्र यादव, पूर्व सरपंच रामकिशन शर्मा, सोनु चौधरी, धीरेन्द्र गुप्ता, संदीप जांगिड, पूर्व सरपंच अजीत यादव, मनराज गुलिया, जिला पार्षद संदीप यादव, जिला पार्षद वेदप्रकाश यादव सहित बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
इण्डियन राउण्ड मे ये रहे चैम्पियन….
व्यक्तिगत 30 मीटर ( बालक)मे अभिषेक कुमार ( दिल्ली) स्वर्ण, राहुल कुमार ( हरियाणा) रजत एवं नरेन्द्र जाट ( राजस्थान) कांस्य जबकी 20 मीटर मे नरेन्द्र जाट ( राजस्थान) स्वर्ण, आजादवीर ( पंजाब) रजत एवं शुभम कुमार ( उत्तरप्रदेश) कांस्य विजेता रहे। 30 मीटर ( बालिका) रुतुजा ( महाराष्ट्र) स्वर्ण, चेष्ठा ( उत्तरप्रदेश) रजत एवं अन्नु सिंह ( झारखण्ड) कांस्य विजेता रही।
आज से होगी कमपाउण्ड राउण्ड की रिपोर्टिंग…
संघ के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र गुर्जर एवं जिलाध्यक्ष संजीव गौड ने बताता की प्रतियोगिता के कमपाउण्ड राउण्ड की रिपोर्टिंग 17 अप्रैल रविवार से होगी वही मुकाबला 18 व 19 को होंगे। रिकर्व राउण्ड की रिपोर्टिंग 20 अप्रैल को जबकी मुकाबला 21 व 22 अप्रैल को होंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद