कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) मंगलवार शाम घोषित किये गये राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस-2018) भर्ती परीक्षा के परिणामों में उपखण्ड क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने अभूतपूर्व सफलता हांसिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनमें कस्बे के बड़ाबास मौहल्ला निवासी महेन्द्र कुमार सैनी भी आरएएस बने है। महेन्द्र क्षेत्र के मशहुर पत्रकार भी रहे है। जिन्होंने हाल ही में राजस्थान पीआरओ भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर में टॉप किया था। उनकी सफलता से कोटपूतली में हर्ष का माहौल है।
महेन्द्र ने नियमित 8-10 घण्टे अध्ययन कर यह सफलता अर्जित की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरूजनों व अपनी पत्नी को दिया है। इसी प्रकार ग्राम शेखुपुर निवासी राहुल चौधरी का भी आरएएस में चयन हुआ है। राहुल के पिता सरजीत भारतीय सेना में कार्यरत है। जबकि उनकी मां गृहणी है। एक साधारण किसान परिवार से आने वाले राहुल ने बिना कोचिंग किये अपनी लगन व मेहनत से आरएएस में जगह बनाई है।
उनकी सफलता पर समाजसेवी रतनलाल शर्मा, सरपंच सोनू चौधरी, पूर्व सरपंच राजेन्द्र गुर्जर, अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी समेत अन्य ने शुभकामनायें दी। इस मौके पर राहुल ने ग्रामीणों के साथ पौधा भी लगाया। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा निवासी अजीत रावत का भी आरएएस परीक्षाओं में चयन हुआ है। अजीत का गोनेड़ा सरपंच एड. देवेन्द्र रावत द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ग्राम गोपालपुरा में सुबेदार कैलाश रावत, गिरिराज, हवलदार कैलाश, बलबीर रावत व गोविन्द आदि ने अजीत को उनकी सफलता पर बधाई दी। अजीत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है।
ग्राम सरूण्ड निवासी इन्दू तँवर का भी आरएएस परीक्षा में चयन हुआ है। इसी प्रकार ग्राम आसपुरा निवासी हरिश पुत्र रत्तिराम यादव ने भी अपनी मेहनत व लगन से आरएएस में स्थान बनाया है। वहीं कस्बे के दिल्ली दरवाजा निवासी मुकेश अग्रवाल भी आरएएस परीक्षा में चयनित हुए है। मुकेश पूर्व में शिक्षा विभाग में बतौर व्याख्याता कार्यरत थे। इसी प्रकार कस्बा निवासी व्याख्याता करण सिंह यादव भी आरएएस 2018 में चयनित हुए है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।