खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ पानेडा मंडल ईकाई के चुनाव सम्पन्न हुऐ!
जिसमें विनोद कुमार मीना बने अध्यक्ष
राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ पानेडा मण्डल ईकाई के चुनाव को डेलडा की ढाणी में संरक्षक रामरक्षपाल सिंह मीणा की अध्यक्षता,तहसील अध्यक्ष इंजी. दिनेश मीणा के निर्देशन में सम्पन्न हुए।
जिसमें पानेडा मण्डल के अन्तर्गत आने वाले मीणा समाज के सदस्य और प्रतिनिधियों व तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। पानेडा मण्डल कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से विनोद मीना को अध्यक्ष, संरक्षक पर मांगीलाल, सह संरक्षक अमरसिंह,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश मीना, उपाध्यक्ष विक्रम ,मालीराम नरेंद्र राजेश को मंत्री, महेश कोषाध्यक्ष,सहकोषाध्यक्ष अशोक संत्तोष को संगठन मंत्री. प्रचार मंत्री विक्रम, सहमंत्री गब्दूराम, रामसिंह, मोहरसिंह,बुधराम ,भोलाराम, जयसिंह, रामकरण राजेंद्र को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।
चुनाव अधिकारी हरचन्द मीणा ने समस्त कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान जिला मंत्री राजेंद्र मीना महामंत्री हरचंद, प्रवक्ता अभय सिंह, संयुक्त महामंत्री भागीरथमल, उपाध्यक्ष रामावतार,ऑडीटर गुमान राम, रविन्द्र सरपंच, रामकुआर जी रामकरण जी और शिंभुदयाल कैलाश ,लक्ष्मण ,लालचंद ,शंकर , चेतराम आदि कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित रहे नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विनोद मीना ने सभी को साथ लेकर कार्य करने की बात कही।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद