रवि कुमार सैनी
मनोहरपुर कस्बे के तोपचिवाडे में 1 जुलाई को एक मकान से करीब 1 लाख रुपए की चोरी हुई थी। जिसमें नगदी, गहने और घरेलू सामान शामिल है। वारदात में शामिल बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें 6 लोग करीब रात 2 बजे हाथों में हथियार लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।मनोहरपुर कस्बे के तोपचीवाड़ा निवासी वहीद खान ने बताया कि 1 जुलाई को उनके भाई वकील खान परिवार के साथ पीछे के कमरों में सो रहे थे। मैन गेट का ताला तोड़ चोर घर में घुसे और बाहर के कमरे जो भी सामान रखा था सब सिमेट ले गए। घरेलू सामान में बैटरी, भगौना, मिक्सी, सोनी की बाली सहित सब ले गए।बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है। मोहल्लेवासी रातभर जागकर घरों की पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी है। लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जैसे चोर किसी मकान में घुसने का प्रयास करते है लोगों के हल्ला मचाते ही फरार हो जाते है। लोगों ने बताया कि चोरों के हाथों में लाठी, डंडे हथियार होने से लोग उन्हें पकड़ने में कतराते हैं। थाना प्रभारी ने कहा तोपचीवाड़ा मोहल्ले में लगातार चोरों के आने की शिकायत मिल रही है। पुलिस भी नियमित गश्त कर रही है। लेकिन अभी तक कोई चोर पकड़ में नहीं आया। वकील खा के मकान में घुसे चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद