कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
रामनवमी का पर्व देश व प्रदेश की तरह रविवार को कोटपूतली में भी बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद् की अगुवाई में विभिन्न हिन्दूवादी संगठनों द्वारा रविवार को रामनवमी के अवसर पर कस्बे में भव्य भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना है। शोभा यात्रा के कार्यक्रम संयोजक व विहिप प्रांत उपाध्यक्ष पूरणमल भरगड़ एवं राजेन्द्र प्रसाद हिन्दू ने बताया कि शोभा यात्रा दोपहर करीब 2-2.30 बजे कस्बा स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर परिसर से शुरू होकर नेहरू बाजार, नगरपालिका तिराहा, मुख्य चौराहा से होते हुए बानसूर कट से मण्डी के सामने से होते हुए पुन: विधालय परिसर में पहुँचकर विसर्जित होगी। जिसमें भगवान श्रीराम के अलावा हिन्दू देवी-देवताओं की 15 से 20 झांकियां, डीजे व बैण्डवादन आदि भी होगा। इस सम्बंध में विगत 7 अप्रैल को ही स्थानीय थाने पर एएसपी विधा प्रकाश व एसएचओ सवाई सिंह ने सीएलजी की बैठक को लेकर शोभा यात्रा की तैयारियों, व्यवस्थाओं व सुरक्षा के प्रबंध को लेकर समीक्षा की थी। वहीं एएसपी विधा प्रकाश, एसएचओ सवाई सिंह, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने शनिवार को विद्या मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आयोजकों से शोभा यात्रा के रूट एवं तैयारियों पर चर्चा करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए शांतिपूर्ण व सौहार्दमय तरीके से ही शोभा यात्रा निकाले जाने की बात कही। वहीं दुसरी ओर प्रदेश भर की तरह जयपुर जिले में भी किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने, लोक शांति व सुरक्षा बनाये रखने के लिए जिला कलेक्टर राजन विशाल द्वारा शुक्रवार को ही जिले भर में धारा 144 लागु की गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए शोभा यात्रा के लिए भी आयोजकों द्वारा प्रशासनिक अनुमति ली गई है। एसडीएम द्वारा शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर सशर्त अनुमति दी गई है। शोभा यात्रा में कोटपूतली व आसपास के पुलिस थानों के जाप्ते के अलावा जरूरत पडऩे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद