खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली यहाँ के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल का मंगलवार को क्वालिटी गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएमएचओ द्वारा निरीक्षण किया गया। एंक्वास टीम सदस्य सूबेसिंह यादव ने बताया की अस्पताल के फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्यों को लेकर एवं कार्यक्रम संबंधित डॉक्यूमेंट्री में कमी को लेकर विस्तृत मीटिंग के माध्यम से चर्चा की गई। कार्यक्रम के तहत 70 प्रतिशत स्कोर संस्था प्राप्त कर लेता है तो18000 प्रति बेड के अनुसार इंसेंटिव राशि प्राप्त होगी। जिनमें 75 प्रतिशत राशि को संस्था के उत्थान के लिए एवं 25 प्रतिशत राशि संस्था मेंटेनेंस व बेहतर सेवाएं देने के लिए स्टॉफ को प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण झारवाल व टीम सदस्य सूबेसिंह यादव ने निरीक्षण किया।
झारवाल ने कहा कि सर्टिफाईड कराने में आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कमेटी बनाई जाएगी। जिला एवं राज्य स्तर पर समाधान के विषयों पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
निदेशक आरसीएच डॉ. के एल मीणा के मार्गदर्शन व निर्देशन में संस्था को क्वालिटी इंप्रूवमेंट व सर्टिफाईड कराने के लिए स्टॉफ द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद