विराटनगर (संजय झांकल)
नगरपालिका के वार्ड नंबर 23 में सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल सैनी, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन भागीरथ सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज ने कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोरोना के दौरान अपनी विशिष्ट सेवा देने पर विराटनगर थाना प्रभारी रामावतार मीणा,मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार मामराज मीणा,पुलिस कांस्टेबल मुकेश कुमार,राजेश, धर्मवीर का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल सैनी ने बताया कोरोना काल में जहां आमजन अपने घरों में सुरक्षित रह रहा था.वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की गाइड लाइन का समुचित अनुपाना के लिए पुलिसकर्मी एवं पत्रकारों की भूमिका सराहनीय रही है.पुलिसकर्मी और पत्रकारों ने इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया। वार्ड नं 2 बलाइयो के मोहल्ले के पार्षद नित्यानंद छत्रवाल के नेतृत्व में बुनकर समाज ने मिलकर थाना प्रभारी रामावतार मीणा का सम्मान किया.इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि जनता के सहयोग से ही पुलिस का हौसला बढ़ता है,जनता के सहयोग से ही अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा. आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मामराज मीणा ने कहा कोराना काल के अंतर्गत आम जनता ने धैर्य का परिचय देते हुए प्रशासन का पूरा सहयोग किया है उसी की बदौलत आज क्षेत्र में कोरोना का ग्राफ गिरकर शून्य पर आ गया है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।