सीकर (केडीसी) शहर में सिटी डिस्पेंसरी नंबर 2 के पास बीती रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे व पत्थर से मारपीट हो गई। झगड़े के बाद इलाके में तनाव के हालात पैदा हो गए। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक शहर वीरेंद्र कुमार शर्मा, ग्रामीण राजेश आर्य, शहर कोतवाल कन्हैयालाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया। पथराव और मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर घायल हुआ है वहीं दो अन्य युवकों के मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार झगड़े की शुरुआत एक ही पक्ष के दो युवकों से हुई थी। दोनों युवक आपस में झगड़ रहे थे इसी दौरान वहां खड़े दूसरे पक्ष के पंकज के सिर पर एक युवक ने डंडे से वार कर दिया।
युवकों के हो हल्ला सुनकर वहां दूसरे पक्ष के लोग भी इकट्ठे हो गए। आरोप है कि पंकज से मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के युवकों ने घरों पर पत्थर भी फेंके।
जिससे वहां दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मारपीट में तीन युवक पंकज, मुरारी व फारुख को चोटें लगी है।
घायल पंकज की ओर से पुलिस में अब्दुल, असलम, तोफिक, वाशिम, मोहसिन, आरिफ, आदिल व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।