रवि कुमार सैनी
नागौर जिले में पंचायत राज मंत्री के दौरे के दौरान नागौर जिले की ग्राम पंचायतों में नरेगा के तहत 300 करोड़ रुपए का घोटाला बताकर सरपंचों के स्वाभिमान एवं मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के विरोध को लेकर बुधवार को शाहपुरा उपखंड की समस्त ग्राम पंचायतों में ताला बंदी कर पाक्षिक बैठकों का बहिष्कार किया।शाहपुरा पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष देवन ग्राम पंचायत के सरपंच रामचंद्र जाट ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल व शक्ति सिंह रावत प्रदेश मंत्री एवं संरक्षक भंवरलाल जांदू के आव्हान पर ब्लॉक के सभी सरपंचों ने पाक्षिक बैठकों का बहिष्कार कर पंचायतों के तालाबंदी की। इस मौके पर सरपंच रामचंद्र जाट ने कहा कि जब तक सरपंच संघ की बातों को सरकार नहीं मानेगी तब तक बहिष्कार जारी रहेगा।कांट में रामसिंह जाट अमरसर में मंजू देवी, बिलान्दरपुर में अर्जुन यादव, शाहपुरा टोडी में सरपंच ओमप्रकाश जाट, बाडीजोडी में अनिल त्रिवेदी, बिशनगढ़ में रामनिवास यादव, छारसा में राधेश्याम वशिष्ठ, धानोता में कविता शर्मा, धवली में भोरी देवी सैनी, नायन में अन्नु कुमारी, हनुतपुरा में रेखा देवी आदि ने ताला बंदी की। इसी प्रकार जमवारामगढ़, विराटनगर व आमेर सहित जिलेभर की पंचायत समितियों में सरपंच होने पंचायत के तालाबंदी कर पाक्षिक बैठकों का बहिष्कार किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद