कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) हाल ही में आयोजित हुए पंचायती राज ईकाईयों के चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान, कानून व्यवस्था के प्रभावी नियंत्रण व अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विभिन्न आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने व शीघ्र खुलासे जैसी उपलब्धियों के लिए कोटपूतली एएसपी रामकुमार कस्वां को जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसपी डॉ. शर्मा ने प्रशस्ती पत्र भेंटकर कस्वां का अभिनन्दन किया। प्रशस्ती पत्र में लिखा है कि चुनाव के दौरान जयपुर ग्रामीण में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कस्वां द्वारा कड़ी मेहनत, निष्ठा, लगन, दुरदर्शिता व दक्षता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली भांति किया गया है। कस्वां की उपलब्धि पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने उन्हें बधाई दी।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।