नीमराना (केडीसी) भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर पंचायत चुनाव 2021 को लेकर मंगलवार को नीमराना स्थित टोकस होटल में बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में मुख्य वक्ता जिला चुनाव सह प्रभारी एवं विधायक रामलाल शर्मा रहे ! रामलाल शर्मा ने कहा पूरी शिद्दत के साथ में चुनाव लड़ना है कार्यकतार्ओं की सक्रियता ही जीत दिलाएगी !
अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी ने कहा भाजपा की जीत से ही क्षेत्र का विकास संभव होगा ! जिला संगठन प्रभारी मनीष पारीक ने कहा कमल निशान ही हमारा उम्मीदवार है सभी कमल के लिए काम करें ! चुनाव प्रचार प्रसार कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए करें !
इस अवसर पर जिला चुनाव सह प्रभारी धर्मेंद्र गहलोत पूर्व विधायक मामन सिंह यादव पंचायत समितियों के चुनाव प्रभारी शैलेंद्र भार्गव पुनीत करनावट रजत शर्मा बृजेश लाटा रविंद्र जैन महेंद्र नरूका चुनाव सह संयोजक सुरेश मेहता जिला महामंत्री उमेद सिंह भाया संदीप दायमा जिला उपाध्यक्ष उमेश शर्मा शिवचरण यादव सुरेंद्र शर्मा महासिंह चौधरी जिला मंत्री नीलम यादव संतरा चौधरी प्रदेश कार्यसमित सदस्य रोहतास यादव एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री रामकिशन मेघवाल महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चित्रा
शर्मा ओबीसी जिलाध्यक्ष जलेसिंह रावत किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव भाजयुमो प्रदेश मंत्री विनोद अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री अयूब खान बानसूर चुनाव संयोजक शशिकांत बोहरा राजेश बंटवारा आईटी जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज मंडल अध्यक्ष राकेश चौहान अरुण चौहान सुनील यादव संजय मीर जयप्रकाश शर्मा नरेंद्र चौधरी श्रीकांत एवं जिला परिषद व पंचायत समिति वार्ड के प्रत्याशी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।