शाहजहांपुर (केडीसी) पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण को लेकर जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव को लेकर खासी गहमा गहमी रही।
छुटपुट घटनाओं को छोड मतदान शांति पूर्ण रहा। किसान आंदोलन के चलते पलावा के पास रात्रि करीब तीन बजे एक डम्फर के खराब होने के कारण करीब सात किलोमीटर लम्बा जामलग गया।
जिसके चलते गादूवास, दाधिया, पलावा, विरोध, मिर्जापुर मे मतदाता मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाये।
बाद मे सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे एवं क्रेन की सहायता से खराब डम्फर को सडक से हटवा यातायात सुचारु हुआ।
तब जाकर इन मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हो पाया। जाटबहरोड मे प्रशासन द्वारा कथित तौर पर कॉग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करने के आरोपों के बीच माहौल गर्मा गया।
पुलिस ने पूर्व सरपंच रमेश तक्षक को हिरासत मे ले लिया एवं समझाईश कर माहौल शांत करवाया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।