कोटपूतली (केडीसी) निकटवर्ती ग्राम बसई में शुक्रवार को तृतीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर बॉलीबॉल प्रतियोगिता का भाजपा नेता मुकेश गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस मौके पर गोयल ने कहा कि देशभर में बॉलीबाल प्रतियोगिता की अपनी अलग पहचान है। यह प्रतियोगिता युवा वर्ग को अपनी ओर आकर्षित करती है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने में ऐसी प्रतियोगिताऐं बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मष्तिष्क का निवास होता है। खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं को आगे बढने का अवसर मिलता है तथा भाईचारा बढ़ता है। आयोजको ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता शंकर लाल कसाना, पुरूषोत्तमपुरा सरपंच विनोद सोभन, अनोप सुरेलिया, धोलाराम हांसीवाल, एड. जयराम, जगदीश पंच, दिनेश, राकेश रावत, मांगेलाल हांसीवाल, परमेश्वर, राहुल जांगिड़, नरेश रावत, रूपचन्द रावत ने भी विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम जोधपुरा को 5100 रूपये व उपविजेता टीम बुटेरी को 3100 रूपये एवं प्रतीक चिन्ह दिया गया। संचालन अशोक कुमार आर्य ने किया।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।