मुंडावर ( संदीप यादव ) आज ग्राम पंचायत दौलत सिंह पुरा की ढाणी रानी वाली में पूजा यादव पुत्री सतनारायण यादव ने नेट,जेआरएफ में ऑल इंडिया रैंक 193 वीं आने पर डॉ. अंजली यादव पुत्र वधु पूर्व विधायक मेजर ओपी यादव ने उनके घर जाकर बधाई दी और प्रोत्साहित किया
इस मौके पर मौजी राम यादव ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल कांग्रेस नीमराना, दिनेश यादव,श्रीचंद सरपंच,शेर सिंह यादव, जगदीश, सतनारायण, हजारी सिंह, राजेश कुमार, महावीर, दीपक, डॉ कौशल सिंह गोला गुर्जर,व बहुत सी गांव की महिलाएं श्वेता, बीना, सरला देवी, ललिता देवी व बुजुर्ग, युवा बच्चे मौजूद थे l
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।