ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली। आज कोटपूतली के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया पर्यावरण दिवस के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार सरकार और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में कल्पतरुह ऐप लॉन्च किया गया कल्पतरूह प्रोजेक्ट के तहत ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा 75 दिन में 40 लाख पेड़ लगाए जाएंगे इन पेड़ो का संपूर्ण संवर्धन एवं पोषण किया जाएगा स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन ने बताया कि आज स्थानीय सेवा केंद्र पर खेतड़ी के डीवाईएसपी राजेश कसाना द्वारा कल्पतरुह एप्स का उद्घाटन किया गया कल्पतरूह प्रोजेक्ट के तहत कोटपुतली में भी वृक्षारोपण किया जाएगा bk लक्ष्मी बहन ने पर्यावरण विषय पर कहा कि आज प्राणवायु एकदम दूषित हो चुकी है अंधाधुंध भौगोलिक विकास के तहत हमने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है
हमें संपूर्ण विश्व के पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना होगा इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी के डीवाईएसपी राजेश कसाना का ब्रम्हाकुमारी बहनों ने तिलक लगाकर माला भेट कर के स्वागत किया डीवाईएसपी राजेश कसाना द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया मुख्य अतिथि राजेश कसाना ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा किए गए सभी कार्य विश्वसनीय एवं प्रशंसनीय होते हैं ब्रह्माकुमारी संस्था का वातावरण मन को शांति प्रदान करता है उन्होंने स्वयं का अनुभव सुनाते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े हुए सभी भाई बहनों में अद्भुत परिवर्तन देखने को मिलता है
डीवाईएसपी राजेश कसाना द्वारा पेड़ लगाकर कल्पतरुह प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अशोक जी बंसल बंसीधर गुर्जर ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में नन्ही बालिका द्वारा प्रकृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया*
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद