कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अनुशंषा पर राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा स्थानीय नगर पालिका मंडल में शिक्षाविद गंगाराम प्रजापत को पार्षद मनोनीत किये जाने पर प्रजापति समाज के प्रतिनिधियों ने राजमार्ग स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर राज्यमंत्री यादव का आभार व्यक्त क किया।
साथ ही राज्यमंत्री का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन भी किया। राज्यमंत्री ने प्रजापति समाज समेत राजा दक्ष छात्रावास समिति के पदाधिकारियों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कोई भी समाज एकजुटता के साथ ही विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है।
इस मौके पर संरक्षक ताराचंद कुमावत, अध्यक्ष मामचंद ठेकेदार, सह सचिव धर्मपाल प्रजापत, कोषाध्यक्ष कैलाश प्रजापत, रामावतार कुमावत पूतली, रामकरण कुमावत, हरिराम पूतली, राधेश्याम प्रजापत, यादराम प्रजापति गोनेड़ा, रामजीलाल कुमावत, पूर्व प्राचार्य रमेश चंद आर्य, मेहर चंद, अमरसिंह, हरिसिंह किरोड़ीवाल, पूर्व गिरदावर हरिपाल समेत सत्यनारायण शर्मा, श्रवण सिंह राजपूत, गुरूप्रसाद अग्रवाल व तनिष्क कुमावत भी मौजुद थे। इसके अलावा पार्षद मनोनीत किये गये हंसराज योगी ने भी राज्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद